अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दिवाली पर रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई  17 जुआरी गिरफ्तार नकदी और ताश की गड्डियाँ जप्त थाना प्रभारी सुमित कौशिक की सतर्कता से उजड़ा जुए का अंधेरा, सुरक्षित रही घरों की खुशियाँ

WhatsApp Group Join Now

दिवाली पर रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई  17 जुआरी गिरफ्तार नकदी और ताश की गड्डियाँ जप्त

थाना प्रभारी सुमित कौशिक की सतर्कता से उजड़ा जुए का अंधेरा, सुरक्षित रही घरों की खुशियाँ

अयोध्या बी.एल. सिंह

अनूपपुर/ दिवाली और धनतेरस के पर्व पर जहाँ एक ओर घर–घर में रौनक और दीपों की चमक से खुशियाँ बिखरी हुई थीं, वहीं कुछ लोग अपने भाग्य को जुए की बाज़ी में आजमाने में जुटे थे। लेकिन थाना रामनगर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन और थाना प्रभारी सुमित कौशिक की सक्रिय नेतृत्व में इन जुआरियों की दिवाली फीकी कर दी। शनिवार रात पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 17 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। कार्यवाही के दौरान ₹6200 नगद और 208 ताश के पत्ते जप्त किए गए।

मुख्य घटनाएँ

  1. वार्ड नं. 01, विशेषर दफाई: 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹1070 नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद।
    शासकीय माध्यमिक विद्यालय, रामनगर: 7 आरोपी पकड़े गए, ₹2030 नगद और 52 ताश के पत्ते जप्त। अभिनंदन भवन, राजनगर: 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹2150 नगद और 52 ताश के पत्ते जब्त।
    पुलिस ने सभी मामलों में वीडियोग्राफी सहित तलाशी व जप्ती की कार्यवाही की, गवाहों के बयान दर्ज किए और आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया। थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने कहा
    दिवाली के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने परिवार की खुशियों को दांव पर न लगाए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार, आने वाले दिनों में अवैध जुआ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर हमारी निगरानी जारी रहेगी। थाना रामनगर पुलिस की इस कार्यवाही ने क्षेत्र में यह संदेश दिया है कि त्योहार खुशियों का पर्व है, न कि अपराध का अवसर। पुलिस की तत्परता से इस बार कई घरों की दीपावली सचमुच उजली रही
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment