अवैध पटाखा भंडारण को लेकर, महेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
एक लाख से अधिक मूल्य के अवैध पटाखे किए जप्त
रिपोर्ट अबरार पठान
खरगोन जिला के महेश्वर नगर के वार्ड क्रमांक चार महालक्ष्मी कॉलोनी में अवैध पटाखा भंडारण की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जगदीश गोयल निर्देशन में थाना स्टाफ टीम उप निरीक्षक राकेश सिसोदिया, आरक्षक अमर मानवे, प्रीतम यादव, राम सेवक गुर्जर,विक्कू गाठे ,द्वारा आरोपी राजेश पिता रामचन्द्र जैन की दुकान पर दबीश देकर आरोपी राजेश पिता रामचन्द्र जैन के कब्जे से अवैध पटाखे कुल कीमत एक लाख से अधिक का मसरूका जप्त कर आरोपी राजेश के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धाराओ
के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


















