अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरूध्द कसा शिकंजा  अवैध अंग्रेजी शराब करीबन 52.800 लीटर कीमती करीबन 72,000 रूपयें की एवं एक स्कूटी वाहन करीबन 80,000 रूपये का जप्त 

WhatsApp Group Join Now

 कोतमा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरूध्द कसा शिकंजा 

अवैध अंग्रेजी शराब करीबन 52.800 लीटर कीमती करीबन 72,000 रूपयें की एवं एक स्कूटी वाहन करीबन 80,000 रूपये का जप्त 

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन तथा श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगनाथ मरकाम एवं अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदशन एवं थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने परिवहन करने एवं अन्य अवैध गतिविधियों का संचालन करने वालों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाहियां की जा रही है ।

इसी क्रम में दिनांक 08.10.25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि केशव चौधरी निवासी गोविन्दा गांव कोतमा का शासकीय कांलेज के बगल वाले अपने घर में बड़ी मात्रा में अंगेजी शराब विक्री करने हेतु रखा है । सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी निरी. रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बतायें हुए स्थान पर विधिवत तरीके से रेड कार्यवाही कर घर के अन्दर से आरोपी केशव चौधरी के कब्जे से अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राईड के 06 नग बोतल प्रत्येक 750 ML कुल 4.500 लीटर कीमत 9582 रूपये, अंग्रेजी शराब रायल स्टेज 32 बोतल प्रत्येक 750 ML कुल 24.000 लीटर कीमत 33,280. रूपये अंग्रेजी शराब रायल स्टेड 41 पाव प्रत्येक 180 ML कुल 7.380 लीटर कीमत 10.660 रूपये ,अंग्रेजी शराब मेकडाउन 45 पाव प्रत्येक 180 ML कुल 8.100 लीटर कीमती 19045 रूपये, अँग्रेजी शराब आईकोनिक व्हाईट 45 पाव प्रत्येक 180 ML कुल 8.100 लीटर कीमती 9450 रूपये, एवं शराब परिवहन में उपयोग की गई एक स्कूटी वाहन क्रमांक एमपी 65 एस ए 0558 कीमती करीबन 80000 रूपये की व एक एण्ड्रायड मोबाईल 8000/- कुल 52.800 लीटर शराब कीमत72,000 रूपये कुल मशरूका 1,60017 रूपये का जप्त किया। आरोपी केशव चौधरी पिता बरनू प्रसाद चौधऱी निवासी वार्ड नं. 11 कोतमा से पूछतांछ पर ग्लैडविन वास्टिन पिता आईवा वास्टिन निवासी लहसुई कैम्प कोतमा की उक्त शराब होना बताया जिसकी पता तलाश कर आरोपी ग्लेडविन वास्टिन को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी ग्लेडविन ने पूछतांछ पर अवैध शराब कम्पोजिट शराब दुकान धनपुरी जिला शहड़ोल से खरीदकर विक्रय हेतु मंगवाना बताया । आरोपी केशव चौधरी पिता बरनू चौधरी निवासी वार्ड क्र0 11 गोविन्दा गांव, ग्लैडविन वास्टिन पिता आईवा वास्टिन निवासी वार्ड क्र 13 लहसुई कैम्प कोतमा एवं कम्पोजिट शराब दुकान धनपुरी के शराब दुकान मैनेजर के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । फरार आरोपी कम्पोजिट शराब दुकान धनपुरी के शराब दुकान मैनेजर की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चियत की जावेगी । साथ ही अवैध शराब की सप्लाई करने में धनपुरी शराब दुकान के ठेकेदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उप निरी श्यामलाल , सउनि सउनि विनय सिंह , प्र.आर. संजीव त्रिपाठी , आर मनोज उपाध्याय , आर अभय त्रिपाठी, आर.महेश साहू, चा.आर. अनिल मरावी की सहरानीय भूमिका रही ।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment