बिजुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही — जुए के फड़ पर छापा, ₹2,08,000 का मशरुका जप्त
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के निर्देश पर जिले में अवैध जुआ, सट्टा, रेत एवं अन्य अपराधों पर नियंत्रण के अभियान के तहत बिजुरी पुलिस ने सफलता हासिल की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने ग्राम बैहाटोला तिराहा के पास देर रात रेड कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए कई आरोपियों को पकड़ा
पकड़े गए व्यक्ति हैं: ब्रहमानन्द (पिता हेमराम चतुर्वेदी, उम्र 40, निवासी गिरारी), दीपक सेन (पिता लेखराम सेन, उम्र 33, निवासी बैहाटोला), मनोज कुमार कचेर (पिता गोविन्द प्रसाद कचेर, उम्र 54, निवासी धनपुरी), हरीश जायसवाल (पिता लल्लू जायसवाल, उम्र 58, निवासी कटखोरा), विनोद कुशवाहा (पिता जगदीश सिंह कुशवाहा, उम्र 37, निवासी बैहाटोला), पन्नेलाल (पिता फूल सिंह, उम्र 38, निवासी बैहाटोला), ईश कुमार कचेर (पिता रिसीराम कचेर, उम्र 53, निवासी बैहाटोला), चेतलाल पनिका (पिता अमूले पनिका, उम्र 38, निवासी बैहाटोला)। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है
मौके से नकदी राशि ₹8,000 व चार मोटर साइकिलें जब्त की गईं। कुल मशरुका धनराशि ₹2,08,000 जप्त की गई है। इस कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, मानिम टोप्पो, उदय प्रजापति, सतीश मिश्रा, लक्ष्मण डांगी, रवि सिंह, सुनील यादव, विश्वजीत मिश्रा, अभिषेक शर्मा, रामनिवास गुर्जर व राकेश चौहान की भूमिका उल्लेखनीय रही
पुलिस की सतर्क कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को मजबूती मिलेगी


















