अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मनेन्द्रगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्यवाही,पीडब्ल्यूडी का सब इंजीनियर 21 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

मनेन्द्रगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्यवाही,पीडब्ल्यूडी का सब इंजीनियर 21 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 

एमसीबी/मनेंद्रगढ़। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अंबिकापुर की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक सब इंजीनियर को 21 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने कुछ दिनों पहले एसीबी अंबिकापुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि पीडब्ल्यूडी में पदस्थ सब इंजीनियर सी.पी.बंजारे विभागीय कार्य के एवज में उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी ने प्रारंभिक सत्यापन कराया जो सही पाए जाने पर ट्रैप कार्यवाही की योजना बनाई गई।

योजना के तहत एसीबी की टीम मनेंद्रगढ़ पहुंची और रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 2 में निगरानी रखी जहां शिकायतकर्ता को चिन्हित नोटों के साथ भेजा गया। जैसे ही सब इंजीनियर ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली तो एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। मौके पर नोटों की गिनती कर राशि 21 हजार जब्त की गई और फोरेंसिक प्रक्रिया के तहत हाथों की धुलाई कराई गई जिसमें रिश्वत के लेनदेन की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी सब इंजीनियर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी बिलों के भुगतान या तकनीकी स्वीकृति के नाम पर ठेकेदार से अवैध वसूली कर रहा था। फिलहाल एसीबी टीम द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है और संभव है कि आगामी दिनों में विभाग के अन्य अधिकारियों की भी जांच की जाए।

एसीबी की इस कार्यवाही से पूरे पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया है। आमजन और ठेकेदारों ने इस कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment