पवित्र नगरी अमरकंटक में जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
तीन प्रकरण दर्ज16 जुआड़ी गिरफ्तार, ₹1730 नकद जप्त
संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक जो प्रदेश के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल अमरकंटक में दीपावली के पूर्व और बाद में पुलिस ने जुए के विरुद्ध सख्त अभियान चलाते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कार्यवाही कर कुल 16 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है । सभी मामलों में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है । आरोपियों से कुल ₹1730 की नकद राशि भी जप्त की गई है ।
तीनों प्रकरणों का विवरण इस प्रकार रहा
प्रकरण क्रमांक 171/25
दिनांक: 16 अक्टूबर 2025 , समय: रात्रि 10 बजे स्थान वार्ड क्रमांक 11 बैंक टोल अमरकंटक
आरोपी सीताराम पनिका, सागर कुंडे, रवि यादव, रवि कुमार बघेल, राजेश डोंगरे, प्रदीप कुमार गुप्ता
जब्त राशि: ₹530
प्रकरण क्रमांक 177/25
दिनांक 20 अक्टूबर 2025 स्थान टिकरी टोला अमरकंटक गिरफ्तार आरोपी दुर्गेश सिंह श्याम, अनिल कुमार चौधरी, चंदन चौधरी
जब्त राशि: ₹400
प्रकरण क्रमांक 179/25
दिनांक 22 अक्टूबर 2025 समय शाम 4 बजे
स्थान हवाई अड्डा मेला मैदान, अमरकंटक
गिरफ्तार आरोपी
राजकुमार चौधरी, चंदन चौधरी, अमन चौधरी
जब्त राशि ₹800 ,
कुल जप्त नकद राशि ₹1730 कुल गिरफ्तार आरोपी 16 है ।
पुलिस की कार्रवाई में त्वरित सख्ती हुई
नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी के दिशा-निर्देशन एवं उप निरीक्षक पी.एस. बघेल के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई । इस टीम में सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव , परसराम धनंजय , प्रधान आरक्षक तिलक सिंह , संजय शाह , आरक्षक छोटेलाल साहू , अमलेश बघेल , कृष्णा राजावत , रघुराज सिंह और रवि सिंह की भी अहम भूमिका रही
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पवित्र नगरी में जुए जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा ।


















