शहडोल।। मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल श्री एल.एल. उइके (भा.व.से.) के निर्देशन और वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पन्द्रे (भा.व.से.) एवं उप वनमण्डलाधिकारी श्री ए.के. खत्री के कुशल मार्गदर्शन में वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है
- दिनाँक 10 जून 2024 को वनमण्डल दक्षिण शहडोल में गठित स्पेशल टास्क फोर्स टीम और वन चौकी स्टाफ के साथ गश्ती के दौरान, वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट किरर अंतर्गत ग्राम देवहरा में एक ट्रक (क्रमांक MP18GA1401) तिरपाल से ढका हुआ दिखाई दिया
वाहन को रोककर पूछताछ की गई, जिसमें वाहन चालक ने अपना नाम अजय पिता चेतनदास साहू (उम्र 32, निवासी बकहो) बताया। उसने बताया कि वह वनोपज को ग्राम धिरौल में संतोष के खेत से लोड कर ओपीएम अमलई ले जा रहा था। पूछताछ के दौरान वाहन चालक द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
वाहन को तुरंत जप्त कर लिया गया और पीओआर प्रकरण क्रमांक 4979/06 दिनांक 10.06.2024 जारी कर वाहन को वन चौकी किरर में खड़ा कर दिया गया।
इस कार्यवाही में श्री के.पी. वर्मा (वनपाल), श्री जे.पी. मौर्य (कार्यवाहक वनपाल), श्री राजाराम पनिका (कार्यवाहक वनपाल), प.स. किरर, बीटगार्ड किरर, वन चौकी प्रभारी किरर, और अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही है।
वन विभाग की इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि अवैध वनोपज के परिवहन को रोकने के लिए विभाग सख्त कदम उठा रहा है और वन संपदा की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।