सायबर सेल अनूपपुर की बड़ी उपलब्धि — छत्तीसगढ़ से बरामद कर दो गुम मोबाइल किए सुपुर्द
अनूपपुर।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में गुम मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सायबर सेल अनूपपुर ने दो गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र भगत का मोबाइल ड्यूटी के दौरान अमरकंटक क्षेत्र में गुम हो गया था। वहीं, ग्राम सेन्दुरी निवासी मदरू चौधरी ने थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका मोबाइल कहीं गिर गया है।
दोनों मामलों में सायबर सेल अनूपपुर ने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस की, जिसमें पता चला कि दोनों मोबाइल छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय हैं। सायबर सेल पेण्ड्रा–गौरेला–मरवाही (छत्तीसगढ़) के सहयोग से दोनों मोबाइल बरामद कर 31 अक्टूबर को आवेदकों को विधिवत सुपुर्द किए गए।
वर्ष 2025 में अब तक लगभग 500 गुम मोबाइल फोन सायबर सेल अनूपपुर एवं थाना स्तर की सक्रिय कार्यवाही से बरामद कर संबंधित आवेदकों को लौटाए जा चुके हैं। इस कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी प्र.आर. राजेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा एवं आर. राजेन्द्र केवट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाने पर दूरसंचार विभाग के सीईआईआर (CEIR) पोर्टल — https://ceir.gov.in — के माध्यम से मोबाइल को ब्लॉक एवं ट्रैक किया जा सकता है। मोबाइल मिलने पर उसी पोर्टल से उसे अनब्लॉक भी किया जा सकता है। साथ ही नागरिक किसी भी साइबर संबंधी समस्या के लिए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सकते हैं


















