19 मार्च को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन समपन्न
सिराज अहमद अध्यक्ष ,जयंतो दास गुप्ता सचिव और सदाशिव पांडे कोषाध्यक्ष हुए निर्वाचित
अनूपपुर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन शाखा कार्यालय अनूपपुर प्रांगण में 19 मार्च 2025 को जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव की अध्यक्षता,मंडल समन्यक विजय अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य और केंद्रीय पदाधिकारी आर.के. यादव डायरेक्टर अर्बन बैंक एवं केंद्रीय कोषाध्यक्ष डी.के.स्वाइन विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति पर कार्यक्रम की शुरुआत में महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं रामधुन भजन गाकर प्रारंभ की गई।कार्यक्रम के मुख्य मंडल सामान्य विजय अग्निहोत्री में अपने उद्बोधन कहा कि सभा में उपस्थित समस्त रेल्वे कर्मचारियों का रेल्वे मजदूर कांग्रेस परिवार हृदय से स्वागत करता है।गुप्त मतदान 2024 में आप सभी ने 11 वर्षों बाद पुनः रेल्वे मजदूर कांग्रेस को लगातार दूसरी बार एकल मान्यता प्राप्त चुनाव जीताकर यह प्रमाणित किया है कि रेल्वे मजदूर कांग्रेस लगातार रेल कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है,यूनियन का कर्तव्य कर्मचारी हित में प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर हर स्तर के कार्य को किया जाना है,क्योंकि मंडल पीएनएम,जोनल पीएम एवं रेलवे बोर्ड स्तर पर रेल कर्मचारियों के हर समस्याओं को रखकर उसका हल किया जाता है
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लक्ष्मण राव ने बताया कि रेल्वे संगठन चलाने के लिए सभी को आपस में संपर्क में रहना होगा।सभी शाखा प्रभारी 50 लोगो का समूह बनाकर रेल कर्मचारियों की सेवा करनी होगी जिससे संगठन गतिशील एवं मजबूत होगा।उन्होंने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर लगातार संघर्ष जारी है।चुनाव 2024 में 13 जोन जीतने के बाद हमारा सबसे बड़ा संकल्प है कि nps एवं ups को हटाना एवं पुरानी पेंशन को लागू करवाना।साथ ही रेल्वे मजदूर कांग्रेस के द्वारा कर्मचारियो के हित में क्या-क्या कार्य किए गए उसकी बिंदु वार जानकारी प्रदान की गई।वही शाखा अनूपपुर के कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता द्वारा पिछले वर्षों के आय व्यय का हिसाब किताब प्रस्तुत किया गया
द्विवार्षिक अधिवेशन मे रेल्वे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री पीताम्बर लक्ष्मी नारायन के अनुमति एवं निर्देश से नियुक्त केंद्रीय पदाधिकारी गण उक्त द्वितीय अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विजय अग्निहोत्री द्वारा अनूपपुर शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों रेल कर्मचारियों के द्वारा ध्वनि मत से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।अनूपपुर शाखा की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद हेतु सिराज अहमद मंसूरी,उपाध्यक्ष रामदास राठौर एवं आशा दीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय, शाखा सचिव जंयतो दास गुप्ता,सहसचिव एस.संजीय राव, अनुज कुमार यादव,सुरेंद्र राय,संगठन सचिव मोहम्मद वसीम और अजीत कुमार तथा कोषाध्यक्ष सदाशिव पांडे को निर्विरोध घोषित किया गया