चिरमिरी – मनेंद्रगढ़ साजा पहाड़ चौड़ीकरण, उन्नयन कार्य का भूमिपूजन कल, 4056.64 लाख से 17.40 किमी0 बनेगी सड़क
दो दशकों से उठ रही मांग पर अंतिम मुहर भी लगा श्याम का, लोगों ने जताया आभार
36 किमी0 की दूरी होगी आधी, चौड़ीकरण बाद आकस्मिक दुर्घटना पर लग जाएगा विराम
एमसीबी/ चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ साजा पहाड़ चौड़ीकरण की बहुप्रतीक्षित मांग सत्ता परिवर्तन के बाद एक साल में ही धरातल पर 21 जून से नजर आने लगेगी। दरअसल जिला एमसीबी के मनेंद्रगढ़ चैनपुर से चिरमिरी साजा पहाड़ पहुंच मार्ग लंबाई 17.40 किमी0 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य लागत 4056.64 लाख का भूमिपूजन स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम जिला प्रशासन के लोक निर्माण विभाग संभाग मनेंद्रगढ़ एमसीबी 21 जून को केराडोल पोड़ी चिरमिरी में सुबह 10 बजे से होगा
विदित हो कि बीते दो दशक पहले से चिरमिरी मनेंद्रगढ़ को जोड़ने वाली सड़क की मांग दोनों तरफ से की जाती रही है किंतु विपक्ष इसे पूरा करने की बजाय मुद्दा बनाकर सिर्फ अपना वोट बैंक बढ़ता रहा। स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अपने पहले कार्यकाल में चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के लोगों की भावनाओं को समझते हुए डामरीकृत सड़क बनाने की पहल फिर उसके बाद चौड़ीकरण की उठ रही मांग पर संवेदनशीलता दिखाते हुए पूरा करने का काम प्रारंभ कराया लेकिन किन्हीं कारणों से सिर्फ 4 से 5 किमी0 सड़क ही चौड़ीकरण हो सका और इसी दरम्यान सत्ता बदल गई। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के साथ स्थानीय विधायक कांग्रेस से हुए और बीते 05 साल बीत गए किंतु दोनों शहर के लोगों की आवाज उन तक नहीं पहुंची और चौड़ीकरण का कार्य अधूरा ही रह गया। इधर एक बार फिर सत्ता बदली, प्रदेश में भाजपा की साय सरकार आई और स्थानीय विधायक के रूप में श्याम बिहारी जायसवाल जी विधायक चुने गए लिहाजा दोनों शहरों की जन भावना फिर से हरी हो गई। पक्ष – विपक्ष दोनों तरफ से चिरमिरी – मनेंद्रगढ़ साजा पहाड़ मार्ग के चौड़ीकरण की आवाज उठी और इस व्यापारिक मार्ग को प्राथमिकता में रखते हुए श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा उन्नयन और चौड़ीकरण के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत कराई जिसका भूमिपूजन बड़े ही जोशीले अंदाज में जनसमुदाय के बीच संपन्न कराया जाएगा
उल्लेखनीय रहे कि चिरमिरी से मनेंद्रगढ़ पहुंचने के लिए दो दशक पूर्व 36 किमी का सफर छोटा नागपुर होकर करना पड़ता था, उक्त पहुंच मार्ग ना सिर्फ दूरी के लिहाज से कष्टदायक था बल्कि देर रात की आवाजाही भी सामान्य तौर पर बंद रहती थी लेकिन अब इस भूमिपूजन के बाद से जहां दोनों शहरों के बीच की दूरी कम होगी और आवाजाही का मार्ग सुगम और सुलभ हो जाएगा। इस डबल लाइन सड़क के निर्माण से दोनों शहरों के व्यापारिक रिश्ते फिर से मजबूत होने की संभावना को दरकिनार नहीं किया जा सकता। लगभग आधा दूरी कम होने, चौड़ीकरण, उन्नयन की खुशी पर चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ के शहरवासियों ने अपने विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का आभार व्यक्त किया और दिल से शुभकामनाएं प्रेषित की है