बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन
जबलपुर/छतरपुर। Bageshwar Dham Cancer Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छतरपुर के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। पीएम ने कहा कि इस बार बालाजी ने मुझे यहां पर बुलाया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि अस्पताल में एक वार्ड पीएम मोदी की स्व. माता हीराबेन के नाम से एक वार्ड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा, “मंदिरों में भी अस्पताल होना चाहिए ये दृष्टि भी पीएम मोदी की है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान बालाजी के दर्शन किए। पीएम ने कहा, “बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार, वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है और इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है।
अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। मैं इस पुनीत कार्य के लिए धीरेन्द्र शास्त्री \का अभिनंदन करता हूं और बुंदेलखंड के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।”