पटवारियों पर भड़के भोपाल सांसद, आलोक शर्मा बोले- इनकी वजह से कलेक्टर कार्यालय बदनाम, ऐसे पटवारी को रहने नहीं दूंगा
भोपाल। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने एक बार फिर पटवारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि पटवारियों के कारण कलेक्टर कार्यालय बदनाम है। सांसद ने इससे पहले भी प्रभारी मंत्री से इसकी शिकायत कर चुके हैं। आलोक शर्मा ने कहा कि कई पटवारी सालों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं, लगातार इनके खिलाफ शिकायतें भी मिल रही है।
भोपाल सांसद ने कहा कि कई पटवारी तो ऐसे हैं, जो पांच बजे के बाद अपने घर में ऑफिस खोल लेते हैं। उन्होंने कहा कि चार पांच से एक स्थान पर जमे पटवारियों का ट्रांसफर किया जाए। अभी ट्रांसफर का काम चल रहा है। 20 प्रतिशत ट्रांसफर होंगे, लेकिन मेरे संसदीय क्षेत्र में ऐसे पटवारी को नहीं रहने दूंगा।