लोकेशन कसरावद ,,,
जिला खरगोन मध्य प्रदेश,,,
रिपोर्टर अबरार पठान,,,
मोबाइल 9893586792,,,
प्रशासन के उदासीन रवैया को लेकर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का जारी धरना प्रदर्शन
अनुसूचित जाति/जनजाति जाति की भूमि पर कब्ब्जे सहित 13 मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
एकर- खरगोन जिले की कसरावद तहसील में सोमवार को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, धरना प्रदर्शन में अनुसूचित जनजाति जनजाति और जनहितेशी मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। धरना प्रदर्शन शामिल हुए शोषित पीड़ित वंचितों की मांगो को लेकर शासन प्रशाशन को लिखित में 13 बिंदुओ के माध्यम से अवगत करवाया गया है। धरना स्थल पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने पहुंचकर ज्ञापन लिया, ज्ञापन के माध्यम से सुनील चौहान ने बताया कि खरगोन प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति और भ्रष्टाचार संबंधित मामलों को लेकर उदासीन रवये के विरोध में धरना प्रदर्शन रखा गया है अनिश्चित कालीन।आगे बताया कि हमारी समाज के शमशान भूमि पर कब्बजे और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों की पट्टे की जमीनों पर कब्जा किया गया है, जिसकी पूर्व में कई शिकवे शिकायत की गई थी, खनिज और औद्योगिक क्षेत्र में भारी अन्निमिताएं हो रही हैं, तथा प्रशासन कोई भी संज्ञान नही ले रहे हैं। अधिकारियों की ओर से कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है
बाइट -सुनील चौहान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष खरगोन
बाइट-संदीप श्रीवास्तव तहसीलदार कसरावद