अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन सोयाबीन मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदे सरकार प्याज लहसुन आलू सब्जी व दूध पर भावांतर दे सरकार

WhatsApp Group Join Now

भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन सोयाबीन मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदे सरकार

प्याज लहसुन आलू सब्जी व दूध पर भावांतर दे सरकार

 

आगर मालवा/भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत के आव्हान पर तहसील इकाई द्वारा किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार गिरीश चंद्रवंशी को दिया।

ज्ञापन का वाचन तहसील के सचिव श्याम पाटीदार ने किया। इसमें कहा गया कि खरीफ फसल सोयाबीन मक्का एवं अन्य जिंसों की पीला मौजक रोग एवं जल भराव के कारण जो फसले खराब हुई है व जिन क्षेत्रों में सर्वे नहीं हुआ है वहां जल्द सर्वे किया जाए एवं रकबे के मान से मुआवजा राहत राशि दी जाए सोयाबीन और मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए भावांतर से किसानों को नुकसान है क्योंकि उसके पिछले अनुभव ठीक नहीं रहे हैं यह किसानों के साथ छलावा है जिन कृषि फसलों की एम एस पी तय नहीं है जैसे प्याज लहसुन आलू दूध सब्जियां इन फसलों को भावांतर देकर किसानों को राहत प्रदान की जाए । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में विमित फसलों का बीमा किसानों को दिलाया जाए एवं सैटेलाइट पद्धति अपडेट नहीं है इसे बंद किया जाय ।

ज्ञापन के दौरान तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह जिला अध्यक्ष रामनारायण तेजरा जिला मंत्री राघु सिंह चौहान होकम सिंह आंजना नागुसिंह भारत सिंह चेतराम शर्मा रामेश्वर यादव गोवर्धन उपाध्याय रामबाबू पाटीदार युवराज सिंह दलपत सिंह प्रेम नारायण यादव उमेश सिंह उदय सिंह सहित पदाधिकारी उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता प्रमोद जोशी ने दी।

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment