अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भारत माता एवं सरस्वती पूजन हुई संपन्न, बॉडीखार_ अनूपपुर बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भारत माता एवं सरस्वती पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारत माता एवं सरस्वती पूजन हुई संपन्न, बॉडीखार_ अनूपपुर
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भारत माता एवं सरस्वती पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सनातन परंपरा अनुरुप दीप प्रज्वलित कर चंदन पुष्प माला अर्पण करते हुए कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया जहां शासकीय हाई स्कूल बड़ीखार के समस्त छात्र छात्रा एवं प्रभारी प्राचार्य तथा समस्त शिक्षक गण गडमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया

वहीं दूसरी ओर,जनपद उपाध्यक्ष के पति दीपू सिंह गांव के मुखिया सरपंच रामखेलावन सेवानिवृत शिक्षक लोटन सिंह भगवान दास माझी प्रभारी प्राचार्य सागर सिंह मरावी द्वारा भारत माता तथा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर चंदन पुष्प माला अर्पण करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया

सरस्वती एवं भारत माता पूजन में बच्चों का उत्साह तथा ग्रामवासी व अतिथियों में भी खुशी की लहर देखी गई। विधि विधान से वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए आचार्य एलपी मिश्रा के द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। पूजन के पश्चात भंडारा के रूप में खीर, पूरी, सब्जी, गांव से आए हुए गणमान्य जन् वा अतिथियों को तथा बच्चों को स्वाल्पाहार भोजन भी खिलाया गया जहां प्राइमरी के भी बच्चे उपस्थित थे

भारत माता, सरस्वती पूजन की प्रसाद, और भोजन पा कर के बच्चों में खुशी की लहर देखने को था। भारत माता पूजन व सरस्वती पूजन के कार्यक्रम को देखकर जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने ब्यक्ताब्य से प्रशंसा किए यह भी कहा कि हर साल ऐसे ही कार्यक्रम होते रहें जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता रहे

भारत माता के प्रति, हिंदू संस्कृति के प्रति बच्चों में उत्साह रहे समझ रहे जिससे बच्चे भी आने वाले पिडियो को भारतीय संस्कृति को बचा सके तथा दूसरे को बता सके।
आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे,
आचार्य एलपी बबलू पंडित, प्रभारी प्राचार्य सागर सिंह मरावी सरपंच रामखेलावन सिंह जनपद उपाध्यक्ष पति दीपू सिंह सेवानिवृत शिक्षक लोटन सिंह सचिन महेश साहू भगवान दास माझी ओमप्रकाश प्रजापति कार्तिक बैगा प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह अहिवरन सिंह श्याम, राजक सर, पूरन सिंह कंवर एलपी मिश्रा हरिओम मरावी पुष्पेंद्र चौधरी कृष्णईश्वर प्रजापति एवं समस्त ग्रामवासी तथा मातृशक्ति की रही गरिमामई उपस्थिति

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV