एमसीबी जिले में जगह-जगह भंडारे का हुआ आयोजन
हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं के किया प्रसाद ग्रहण
मनेन्द्रगढ़। शहर के जोड़ा तालाब स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की जयंती के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को मंदिर परिसर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सबसे श्री हनुमान जी महाराज को चोला चढ़ाया गया। साथ ही मंदिर में हवन-पूजन का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर आहुतियां दी। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, गौरव गुप्ता, हफीज मेमन, सौरव गुप्ता, अचला गुप्ता, रुचि गुप्ता दिनेश द्विवेदी,विनीत जायसवाल, कृष्णा वस्त्रकार, शिव यादव, रविन्द्र सोनी, विजय पाठक, अमित श्रीवास्तव, इरशाद अंसारी, सोनल अग्रवाल सहित काफी लोग मौजूद रहे
मंदिरों में सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन
शनिवार को शहर के हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान राम और उनके परम भक्त मारुतिनंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद दोपहर में मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। शहर के जोड़ा तालाब स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, आमाखेरवा हनुमान मंदिर, सिरौली हनुमान मंदिर के साथ अन्य सभी मंदिरों में भगवान की जयंती भक्तों ने धूमधाम से मनाई रामचरित मानस के अखंड पाठ और संगीतमय सुंदरकांड कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था भगवान की झांकी भी सजी थी। झांकी को निहारते ही श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और हनुमान के जयकारे लगाए साथ ही मंदिर परिसरों में हवन भी कराया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आहुतियां दीं