हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारे का हुआ आयोजन
जय बजरंगबली सेवा समिति के सदस्यों की अनवरत सेवा
एमसीबी। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को मनेंद्रगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा के पाठ सहित भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सिरौली स्थित हनुमान जी के प्राचीन मंदिर में मंदिर समिति द्वारा सुबह संगीतमय सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। हनुमान आरती के बाद प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकरी देते हुए जय बजरंगबली सेवा समिति के सदस्य आयुष ने बताया की सिरौली मंदिर में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार एवं हवन पूजन किया गया और हनुमान जी का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालूओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के सदस्य आयुष दास, मनीष श्रीवास्तव, आयुष अग्रहरि, आकाश पोद्दार ,हेमंत सुराणा, आलोक सिंह, राकेश शर्मा के सथ सैक्डो हनुमान भक्त उपस्थित रहे