अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सेवानिवृत्ति फोरमैन रमाकांत द्वारा सिंहपुर काली मंदिर में भंडारे का आयोजन

WhatsApp Group Join Now

सेवानिवृत्ति फोरमैन रमाकांत द्वारा सिंहपुर काली मंदिर में भंडारे का आयोजन

सिंहपुर ग्रामसिंहपुर के प्रतिष्ठित नागरिक फोरमैन रमाकांत तिवारी ( नान्हे )गत 31 मई 2025 को धनपुरी ओ सी एम सेवानिवृत्त होने
पर माॅ काली धाम सिंहपुर प्रांगण में
13 जून को दिन 12 बजे विशाल भंडारे का आयोजन रखा है उन्होने ग्राम सिंहपुर के नागरिको प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है
श्री रमाकांत तिवारी पिता स्वर्गीय श्री मिठाई लाल तिवारी कोल इंडिया में 1989 में सेवा में आए थे उन्होंने पूरे 35 वर्ष पूरे लगन निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्माण किया गत 31 में 2025 को जीएम ऑफिस धनपुरी में महाप्रबंधक सोहागपुर द्वारा समारोह पूर्वक भाविनी विदाई दी गई एवं इसमें चिन्ह भी प्रदत्त किए गए इस मौके पर उनके बड़े भाई श्री सुरेश प्रसाद तिवारी उनके भतीजे क्रमश:
रजनीश तिवारी मनोज तिवारी रीतेश
तिवारी श्री मती मीरा तिवारी साक्षी तिवारी सौरव तिवारी एवं एस आई
रंगू तिवारी के अलावा स्टाफ के लोग
उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा स्वस्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदत्त किए गए । सेवानिवृत्त रमाकांत तिवारी समारोह पूर्वक विदाई पर
धनपुरी जी एम आफिस का धन्यवाद ज्ञापित और आभार व्यक्त किया है ।।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment