अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

देवगांव खुर्द में श्री राम कथा की पूर्णहूती आज भंडारा आयोजित

WhatsApp Group Join Now

देवगांव खुर्द में श्री राम कथा की पूर्णहूती आज भंडारा आयोजित

रिपोर्टर हुकुम सिंह

नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम देवगांव खुर्द के शारदा मंदिर प्रांगण मे चल रही श्री राम कथा
में रविवार को श्रीराम कथा की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। मंदिर के समिति द्वारा बताया कि शारदा माता जी के जन्मोत्सव के अवार पर श्री राम कथा का भव्य आयोजन मंदिर समिति के तत्वाधान में किया गयो। 16 मार्च “को श्रीराम कथा रामायण महाग्रंथ की शोभायात्रा के साथ प्प्रारंभ हुई

आराधना देवी द्वारा श्रीराम कथा रस की पावन गंगा का भक्तों ने 8 दिनों रसपान किया। शिव महिमा, श्री राम जन्मोत्सव,बाल लीला, विवाहोत्सव, श्रीराम वन गमन, केवट संवाद, भरत चरित्र, अरण्य कांड शबरी प्रसंग, सुंदर कांड, श्रीराम राज्याभिषेक के बाद अब 23 मार्च दिन रविवार को पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है

8 दिन की पवन कथा में अनेक स्थानों के साधु संतों ने मां शारदा के धाम पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया और कथा का रसपान किया। रविवार को हुकुम सिंह पत्रकार ने भी मंदिर पहुंचकर शारदा माता का आशीर्वाद लिया

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment