भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत (खनिज) के विरुद्ध की गई कार्यवाही
भालूमाड़ा 10जून 2025
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम ने मुखबिर की सूचना मिलने पर 10जून 2025 को भिडवा नाला बगडुमरा से ग्राम बगडुमरा की तरफ आते समय रास्ते तिराहा में घेराबंदी कर निले रंग का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिससे ट्रेक्टर चालक करन सिंह उम्र 19 साल निवासी बगडुमरा व वाहन हरिहर प्रसाद उम्र 50 साल निवासी बगडुमरा के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया अपराध कायम कर विवेचना किया जावेगा
जप्त शुदा मशरूका – निले रंग का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली लोड 3 घन मीटर रेत कुल कीमती 505000 /-रुपये
आरोपीगण चालक करन सिंह उम्र 19 साल निवासी बगडुमरा
वाहन स्वामी- हरिहर प्रसाद उम्र 50 साल निवासी बगडुमरा
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको सुरेन्द्र सिंह कृपाल सिंह देवेन्द्र तिवारी की अहम भूमिका रही है