अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत (खनिज) के विरुद्ध की गई कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now

भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत (खनिज) के विरुद्ध की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम ने मुखबिर की सूचना मिलने पर 8जून 2025 को लखन घाट सोन नदी से लोड़कर बगडुमरा तिराहा तरफ रास्ते में घेराबंदी कर लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिससे ट्रेक्टर चालक रोशन केवट उम्र 18 साल निवासी चंगेरी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) व वाहन स्वामी छत्रपती केवट उम्र 21 साल निवासी चंगेरी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया व धारा 4/24 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु खनिज अधिकारी अनूपपुर को सुपुर्द किया गया

जप्त शुदा मशरूका – लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर में लोड 3 घन मीटर रेत कुल कीमती 505000 /-रुपये
आरोपीगण चालक रोशन केवट उम्र 18 साल निवासी चंगेरी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.)
.वाहन स्वामी-छत्रपती केवट उम्र 21 साल निवासी चंगेरी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.)
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको विनोद द्विवेदी कृपाल सिंह मकसूदन सिंह

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment