भालूमाड़ा पुलिस ने जुआडियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी तथा श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर रजा नर्सरी के पास भालूमाडा में 5 लोगों को 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 1410 रू जप्त कर उनके विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया
जिसमें नगदी 1410 रुपये एवं 52 तास के पत्ते
आरोपीगण गौरव मिश्रा पिता दिनेश मिश्रा उम्र 23 वर्ष सूरज यादव पिता महादेव यादव उम्र 25 वर्ष. पुष्पेन्द्र शर्मा पिता स्व. रामकृष्ण शर्मा उम्र 32 वर्ष. आलोक वर्मा पिता अनिल वर्मा उम्र 22 वर्ष छोटू प्रजापति पिता बरदानी प्रजापति उम्र 20 वर्ष सभी निवासी भालूमाडा
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको राघव बागरी संतोष यादव सुखेन्द्र सिंह कृपाल सिंह रविन्द्र मौर्य
अभिषेक चौहान