अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने 5 जुआडियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now

भालूमाड़ा पुलिस ने 5 जुआडियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की पुलिस टीम ने 11जून 2025 को मुखबिर की सूचना कि ग्राम पयारी में अंधेरे में मोबाईल की लाईट जलाकर कुछ जुआडियान 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर थाना भालूमाडा की स्टाफ ने अपनी तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर 5 जुआडियों को 52 ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाये गये जिनके कब्जे व फड से तास के 52 पत्ते व नगदी 4520 रू. जप्त कर उनके विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया

जप्त शुदा मशरूका 4520 रुपये एवं 52 तास के पत्ते
श्रवण कुमार उम्र 45 साल,
मनोज कुमार दुबे उम्र 37 साल
जगदीश प्रसाद केवट उम्र 47 साल
बृजेश कुमार केवट उम्र 29 साल
छंगे लाल गुप्ता उम्र 65 साल सभी निवासी ग्राम पयारी न 2 थाना भालूमाडा
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको सोनो सिंह परस्ते रघुराज सिंह सुरेन्द्र सिंह प्रदीप पाण्डेय मकसूदन सिंह स्वदेश सिंह चौहान की रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment