अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के 3 साल से फरार आरोपी की गिरफ्तारी

WhatsApp Group Join Now

भालूमाड़ा पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के 3 साल से फरार आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 8 मई 2022 को शिवलहरा घाट केवई नदी भालूमाडा में रेड कार्यवाही कर आरोपी मनोज अगरिया पिता मानसाय अगरिया निवासी ग्राम छिडमिडी के कब्जे से एक झोले में कुल 7 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा रखा पाये जाने से मादक पदार्थ गांजा एवं पल्सर मोटर सायकल को मौके से जप्त किया जाकर आरोपी मनोज अगरिया पिता मानसाय अगरिया निवासी छिडमिडी को गिरफ्तार किया गया था तथा अपराध कायम किया गया था आरोपी पहरु उर्फ सम्हारु पिता रामलाल यादव निवासी भाद का जो मौके जंगल झाडी का फायदा उठाकर फरार हो गया था जो लगातार फरारी काट रहा था जिसे आज 20 मार्च 2025 को अथक प्रयास के उपरांत लम्बे समय से फरार आरोपी पहरु उर्फ सम्हारु पिता रामलाल यादव निवासी भाद को ग्राम भाद से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है

आरोपी पहरु उर्फ सम्हारु पिता रामलाल यादव उम्र 52 वर्ष निवासी भाद थाना भालूमाडा
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको जे.पी. लकड़ा राघव बागरी भानू प्रताप सिंह प्रवीण भगत कृपाल सिंह अभिषेक चौहान चालक दिनेश मुजालदे की रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment