अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने नाबालिक लड़की को खोज कर परिजनों को सोपा

भालूमाड़ा पुलिस ने नाबालिक लड़की को खोज कर परिजनों को सोपा

पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम ने फरियादिया परमिला विश्वकर्मा पति स्व. संजय विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी चोडी भर्राटोला ने 5 फरवरी 2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिक लड़की कु. रामवती (बदला हुआ नाम) पिता रामबहोर विश्वकर्मा (परिवर्तित नाम) उम्र 15 वर्ष 6 माह निवासी भर्राटोला चोंडी 2 फरवरी 2025 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है की रिपोर्ट दर्ज कर अपराध की गंभीरता को देखते हुए भालूमाडा पुलिस स्टाफ द्वारा सक्रियता दिखाते हुए अपह्रता की पता तलास किया दौरान पता तलास 10 मार्च 2025 को अमझोर जिला शहडोल से दस्तयाब कर थाना भालूमाडा लाये अपह्रता से महिला सहा.उपनिरी. किरण मिश्रा द्वारा पूछताछ कर बयान लिया गया जो बताई कि दिनांक वक्त घटना को अपनी माँ को बताई थी कि मै बहन रानी विश्वकर्मा के यहाँ अमझोर शहडोल जा रही हूँ किन्तु माँ कम सुनती है इसलिए सुन नही पाई होगी जिसकी रिपोर्ट थाना में की है मै अपनी स्वयं की मर्जी से अपने बहन के यहाँ आई हूँ कोई घटना का घटित होना नही बताई बाद अपह्रता का माननीय न्यायालय से कथन करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको जे.पी. लकडा किरण मिश्रा ज्योति मालवीय

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV