भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही
जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा गुमइंसान को फरियादी श्यामलाल प्रजापति पिता शिवचरण प्रजाप्रति उम्र 43 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाड़ा के रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी लड़की पूनम प्रजापति पिता श्यामलाल प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी बरबसपुर की दिनांक 27 मई 2024 को घर मे बिना बताये चली गयी है गुमसुदा की पता तलाश की गई दौरान पता तलास 1 मार्च 2025 को गुमशुदा पूनम प्रजापति को सीधी से दस्तयाब कर वापस लाये तथा उसके परिजन पिता को सुपुर्द किया गया
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको किरण मिश्रा प्रदीप पाण्डेय सुखेद्र सिंह ज्योति मालवीय