अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now

भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही

 

पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस ने सूचनाकर्ता श्यामकली पासी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 दफाई नम्बर तीन भालूमाडा की दिनांक 23 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा लड़का हिमांशू कैथल 25 वर्ष का जो दिनांक 19 मार्च 2025 को शाम 8 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है की रिपोर्ट पर थाना भालूमाडा में गुम इंसान कायम कर गुमशुदा की पता तलास की जा रही थी दौरान पता तलास के 14जून 2025 को भालूमाडा तीन नम्बर दफाई से दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्दग किया गया है

अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको विनोद द्विवेदी कृपाल सिंह की रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment