अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट तामीली एवं वसूली वारंट के संबंध में

भालूमाड़ा पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट तामीली एवं वसूली वारंट के संबंध में

 

जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा कांबिंग गस्त कर अभियान चलाकर माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी मंगलू उर्फ सरमन यादव पिता राम प्रसाद उर्फ नगू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी चुकान प्रकरण के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी विनयकांत पाठक पिता गिरजा प्रसाद पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी भेडवाटोला थाना भालूमाडा एवं वसूली वारंटी अंबिका प्रसाद पिता अमोली केवट उम्र 38 वर्ष निवासी देवगवाँ थाना भालूमाडा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है

नाम पता वारंटी मंगलू उर्फ सरमन यादव पिता राम प्रसाद उर्फ नगू यादव निवासी चुकान विनयकांत पाठक पिता गिरजा प्रसाद पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी भेडवाटोला थाना भालूमाडा
अंबिका प्रसाद पिता अमोली केवट उम्र 38 वर्ष निवासी देवगवाँ थाना भालूमाडा

अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको राघव बागरी रघुराज सिह जितेन्द्र खलको सुखेन्द्र सिंह प्रदीप पांडे कृपाल सिंह की रही

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV