अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस सटटा के विरूद्ध एक्शन मूड में

भालूमाड़ा पुलिस सटटा के विरूद्ध एक्शन मूड में

जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक  इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा कस्बा भालूमाडा में मजदूर चौक के पास रेड कार्यवाही कर दो अलग अलग जगह पर दो लोगों को सट्टा पर्ची काट कर सट्टा खिलवाते पकडे गये आरोपी सोहन लाल रैदास निवासी वार्ड क्र. 10 भालूमाडा के कब्जे से 4730 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन एवं आरोपी रुपलाल केवट निवासी गंभीरवाटोला दारसागर के कब्जे से1420 रुपये एवं एक सट्टा पर्ची व डाट पेन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया

जप्त शुदा मशरूका – 6150 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन
आरोपीगण सोहन लाल रैदास पिता स्व. मनोहर लाल रैदास उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 तीन नम्बर दफाई भालूमाडा
रुपलाल केवट पिता सुराजी केवट उम्र 48 वर्ष निवासी गंभीरवाटोला दारसागर थाना भालूमाडा
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको अमित घारु सुखेन्द्र सिंह कृपाल सिंह देवेन्द्र सिंह

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV