भालूमाड़ा पुलिस ने गुमशुदा को दस्तयाबी कर परिजन को सुपुर्द किया
जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा
श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा गुमशुदा सागर गुप्ता उर्फ लकी पिता नेमचंद गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी बगडुमरा थाना भालूमाडा की पता तलास कर हैदराबाद से लाकर दस्तयाब किया गया तथा गुमशुदा को उसके परिजन पिता नेमचंद गुप्ता पिता स्व. महाजन गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी बगडुमरा थाना भालूमाडा को सुपुर्द किया गया है
नाम पता गुमशुदा – सागर गुप्ता उर्फ लकी पिता नेमचंद गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी बगडुमरा थाना भालूमाडा अनूपपुर अहम भूमिका थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको बृजेश सिंह सुखेन्द्र सिंह की रही