भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान को खोज कर परिजनों को सौंपा
भालूमाड़ा
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस ने अपह्रत बालिका प्रीति केवट (परिवर्तित नाम) पिता मोहन केवट उम्र 14 वर्ष 11 माह की 7जून 2025 को रात 9 बजे खाना पीना खाकर अपने घर में सोई थी जो सुबह 4 बजे लड़की की माँ देखी तो लडकी अपने बिस्तर पर नही थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने पर फरियादी उर्मिला पति मोहन केवट के ने थाना में रिपोर्ट करने अपराध कायम कर अपह्रत लड़की की तलास की गई दौरान पता तलास के गुमशुदा को ग्राम कुशियरा से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको जे.पी. लकडा किरण मिश्रा ज्योति मालवीय की रही