अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान खोज निकाला

WhatsApp Group Join Now

भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान खोज निकाला

जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा गुमइंसान को फरियादिया भानमती आर्मों पति संतोष आर्मो निवासी तेंदूमूडा मरवाही (छ.ग.) की रिपोर्ट दर्ज करायी थी की उसकी लड़की काजल सिंह उम्र 18 वर्ष 8 माह की 13 फरवरी 2025 को रात्रि में अपने फूफा गुलाब सिंह निवासी भेडवाटोला के घर से बिना बताये कहीं चली गयी है गुमसुदा की पता तलाश की गई दौरान पता तलास गुमशुदा काजल सिंह को रायपुर छ.ग. से लाकर दस्तयाब किया गया जिसे दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया जिसमें
अहम भूमिका थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको विनोद द्विवेदी सुखेन्द्र सिंह कृपाल सिंह

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment