भालूमाड़ा पुलिस ने 20 वर्षीय लड़की को खोज कर उसके परिजनों को सोपा
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा गुमइंसान को फरियादी सूचनाकर्ता सूरज घसिया पिता मानसाय घसिया उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम छोहरी थाना भालूमाड़ा का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी लड़की प्रीति घसिया पिता सूरज घसिया उम्र 20 वर्ष निवासी छोहरी की 4 मार्च 2025 को रात्रि करीबन 10 बजे घर में बिना बताये कहीँ चली गई है की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर गुमसुदा की पता तलाश की गई दौरान पता तलास गुमशुदा प्रीति घसिया को उसके घर ग्राम छोहरी से दस्तयाब कर वापस लाये तथा उसके परिजन पिता को सुपुर्द किया गया अहम भूमिका थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको किरण मिश्रा अखिलेश तिवारी राजकुमार परस्ते