भालूमाड़ा पुलिस ने सटटा खिलवाते
खेदन लाल नई को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस के ने सूचना पर कस्बा जमुना वार्ड क्रमांक 2 मे रेड कार्यवाही कर खेदन लाल नाई उम्र 71 वर्ष निवासी जमुना कालरी को सट्टा पर्ची काट कर सट्टा खिलवाते पकडे गये जिसके कब्जे से नगदी 550 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको जे.पी. लकडा प्रवीण भगत चक्रधर तिवारी की रही