अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने अडीबाडी वं गाडी चढाकर मारने की कोशिश करने वाले को गिरप्तार कर जेल भेजा गया

WhatsApp Group Join Now

भालूमाड़ा पुलिस ने अडीबाडी वं गाडी चढाकर मारने की कोशिश करने वाले को गिरप्तार कर जेल भेजा गया

भालूमाड़ा
फरियादी प्रीतम सिंह पिता उम्र 38 साल निवासी वार्ड न 10 कोतमा कालरी जिला का थाना उपस्थित रिपोर्ट कराया की 23 मई 2025 के समय करीब शाम 4.50 बजे अपनी मोटर सायकल से कोतमा से भालूमाडा की ओर आ रहा था कदम टोला के पास पीछे से सफेद बुलेरो जो गोलू पटेल गाडी चला रहा था तथा रज्जू सोनकर बगल मे बैठा जो अपनी बुलेरो को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक पीछे से चलाते हुए आये और मेरे मोटर सायकल में जोर से टक्कर मारे जिससे मेरी गाडी बुलेरो मे फंस कर काफी दूर गई जिससे मे रोड के साइड मे फेंका गया यदि मैं साइड मे नही फेंकाता तो बुलेरो गाडी का चालक अपनी गाडी से उपर चडा देता जिससे मेरी मृत्यू हो जाती की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस ने अपनी सूझ बूझ से फरार चल रहे दोनो आरोपियो गोलू उर्फ अनुज पटेल पिता आत्माराम पटेल एवं रज्जू उर्फ शिवकुमार सोनकर पिता प्यारेलाल सोनकर दोनों निवासी वार्ड नं. 13 गेट दफाई भालूमाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से दोनो आरोपियों को जेल भेजा गया

अहम भूमिका थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको जे.पी. लकडा विनोद द्विवेदी कृपाल सिंह देवेन्द्र तिवारी स्वदेश सिंह चौहान की रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment