अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाडा पुलिस के ने 2 साल से गुमसुदा नाबालिंग 16 साल की बालिका को तलाश कर परिजनो को किया सूपुर्द

 भालूमाडा पुलिस के ने 2 साल से गुमसुदा नाबालिंग 16 साल की बालिका को तलाश कर परिजनो को किया सूपुर्द

पुलिस मुख्यालय भोपाल के व्दारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों के समस्त थानो में दिनांक 01 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक गुमसुदा नावालिंग बालक एवं बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है प्रदेश स्तरीय आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में थाना भालूमाडा पुलिस के व्दारा विगत 2 वर्ष से गुमसुदा 14 वर्षिय नाबालिंग बालिका को भालूमाडा पीली दफाई से दस्तयाब कर परिजनो के सूपुर्द किया गया है।
दिनांक 11/07/23 को न्यू पीली दफाई भालूमाडा निवासी पुरुष के व्दारा उसकी 14 वर्षीय नाबालिंग बालिका अचानक घर से लापता हो जाने की रिपोर्ट करने पर थाना भालूमाडा में अप0क्र0 271/23 धारा 363 भा0द0वि0 का पंजीध्द किया जाकर तलाश पता साजी की गयी एस0डी0ओ0पी0 कोतमा श्रीमति आरती साक्य के निर्देशन में टी0आई0 भालूमाडा संजय खलको, सहायक उप निरीक्षक किरण मिश्रा एवं महिला आर0 379 ज्योति मालवीय की टीम के व्दारा उक्त नावालिंग बालिका को पीली दफाई भालूमाडा से दस्तयाब कर परिजनो के सूपुर्द किया गया नाबालिंग बालिका व्दारा महिला पुलिस अधिकारी को दिये कथन में बताया गया कि पिता जी के व्दारा शराब पीने से व घर में मारपीट लडाई झगडा करने से परेशान होकर रायपुर अपनी सहेली के पास जाकर रहना बतायी गुमसुदा नाबालिंग बालिका को पाकर परिजनो के चेहरे पर खुशी और मुस्कान लौटी है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV