अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने गुमें लड़की को खोज कर परिजनों को सोपा

भालूमाड़ा पुलिस ने गुमें लड़की को खोज कर परिजनों को सोपा

जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी अनु.अधि. कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा गुमइंसान 13 फरवरी 25 को फरियादी रामगोपाल केवट पिता सुदामा प्रसाद केवट थाना भालूमाड़ा के रिपोर्ट दर्ज करायी थी की उसकी लड़की तिजिया बाई केवट 12 फरवरी 25 को बिना बताये चली गयी है गुमसुदा की पता तलाश ग्राम पौडी ,बरबसपुर, परासी मरवाही (छ.ग.) मे की गई थाना प्रभारी निरी संजय खलक अरविन्द राय कृपाल सिहं ज्योति मालवीय द्वारा 16 फरवरी 25 को खोज कर गुमशुदा को उसके परिजनो की सुपुर्द किया गया।
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको अरविन्द राय कृपाल सिहं ज्योति मालवीय

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV