अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने स्कूल में छात्रों को दी ऑपरेशन मुस्कान और साइबर क्राइम की जानकारी

WhatsApp Group Join Now

भालूमाड़ा पुलिस ने स्कूल में छात्रों को दी ऑपरेशन मुस्कान और साइबर क्राइम की जानकारी

अनूपपुर।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में भालूमाड़ा थाना प्रभारी उप निरीक्षक विपुल शुक्ला द्वारा अपने पुलिस स्टाफ के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को शासन द्वारा संचालित ऑपरेशन मुस्कान अभियान की जानकारी दी गई, जिसका उद्देश्य लापता बच्चों को खोजकर सुरक्षित घर पहुंचाना है। साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए गए। पुलिस टीम ने छात्रों को मोबाइल और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, फर्जी कॉल, ओटीपी शेयरिंग और ऑनलाइन ठगी जैसे खतरों से सतर्क रहने की सलाह दी।

 

कार्यक्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विपुल शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक चंदहास बाधेकर और प्रधान आरक्षक कृपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

भालूमाड़ा पुलिस द्वारा ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बच्चे और युवा साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकें और समाज में जागरूक नागरिक के रूप में आगे बढ़ें

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment