अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रुप से पशु परिवहन कर रहे लोगों को दौड़ा कर पकड़ा

 

भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रुप से पशु परिवहन कर रहे लोगों को दौड़ा कर पकड़ा

कोतमा

जमुना कोतम पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा सुमित केरकेट्टा के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सचना पर चमन चौक फुनगा नेशनल हाईवे 43 पर नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक UP 73 A 6482 को रोकने का प्रयास किया गया जो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को खतरनाक ढंग से चलाकर कोतमा तलफ चलाकर ले गया जिसका पीछा करते हुए एवं रात्रि गस्त में लगे थाना कोतमा के पुलिस स्टाफ को घटना की सूचना से अवगत कराया गया जो केशवाही तिराहा के पास नेशनल हाईवे 43 पर कोतमा स्टाफ के द्वारा बेडा लगा कर अवैध मवेशी से लोड ट्रक को रोका गया अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक का चालक भागने में सफल रहा उक्त ट्रक में 26 नग पडवा (भैंसा) क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरे हुए पाये गये जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक के विरूद्ध थाना भालूमाडा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
जप्त शुदा मशरूका एक अदद ट्रक कीमती 10 लाख रुपये एवं 26 नग भैंसा (पडवा) कीमती 650000 रुपये कुल कीमती 16,50,000 रुपये
नाम आरोपीगण- ट्रक क्रमांक UP 73 A 6482 का चालक एवं ट्रक मालिक
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको जे.पी. लकडा सोने सिंह परस्ते अरविंद राय कृपाल सिंह प्रवीण भगत देवेन्द्र तिवारी तथा गोविंद प्रजापति संजीव त्रिपाठी दिनेश राठौर पूर्णानंद मिश्रा प्रदीप यादव थाना कोतमा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV