अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

घेराबंदी करके भालूमाडा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा

WhatsApp Group Join Now

घेराबंदी करके भालूमाडा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे श्री इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर 23 मार्च 2025 को ग्राम बरबसपुर में घेराबंदी कर हाईवे रोड में एक नीले रंग का आईसर कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्राली जाते मिला जिसे रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिससे ट्रेक्टर चालक ओम प्रकाश चौधरी पिता स्व. विशाल चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाडा के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत जप्त किया जाकर थाना लाकर खडा कराया गया एवं अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है

जप्त शुदा मशरूका एक नीले रंग का आईसर कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड 3 घन मीटर रेत कुल कीमती 606000 रुपये
आरोपीगण चालक ओम प्रकाश चौधरी पिता स्व. विशाल चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी बरबसपुर
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको प्रदीप पाण्डेय कृपाल सिंह स्वदेश सिंह चौहान रविन्द्र मौर्य की रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment