भालूमाड़ा पुलिस ने जुआडियो को रंगे हाथों धर दबोचा की कार्यवाही
जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) सुमित केरकेट्टा के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम छलका टोला शासकीय बगार में चार लोग 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 6000 रू जप्त कर इनके विरुद्ध जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया
जप्त शुदा मशरूका – 6000 रुपये
नाम आरोपीगण- 1. आनंदराम केवट पिता सुनई केवट उम्र 51 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 सिंगल दफाई कोतमा कालरी भालूमाडा
2. मुख्तार अली पिता मरहूम सब्दर अली उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 1 परासी रोड जमुना कालरी थाना भालूमाडा
3. रामबाबू सिंह गोंड पिता स्व. केदार सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 जमुना कालरी थाना भालूमाड़ा
4. एक फारार -आरोपी सलीम अली
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको अरविंद राय अखिलेश तिवारी कृपाल सिंह रविन्द्र मौर्य एवं साइबर सेल के राजेंद्र प्रसाद अहिरवार