भालूमाडा पुलिस एक्शन मूड में
कई वर्षों से फरार वारंटीयो को किया गिरफ्तारभालूमाड़ा पुलिस ने वर्षों से फरार एक स्थाई वारंटी तीन गिरफ्तारी वारंटी 1 वसूली वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय कोतमा द्वारा जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट वारंटी हरीराम उर्फ हरी सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी छिडमिडी थाना भालूमाडा गिरफ्तारी वारंटी मो. मुतफिर उर्फ मुमता खान उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 सिविल लाईन भालूमाडा गिरफ्तारी वारंटी तिलकधारी पाव उम्र 27 वर्ष निवासी कुशियरा थाना भालूमाडा गिरफ्तारी वारंटी जगदीश यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोटमी थाना भालूमाडा एवं न्यायालय बुढार के वसूली गिरफ्तारी वारंटी रवि मिश्रा जो लंबे वर्षो से फरार थे जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको जे.पी. लकड़ा कमलेश सिंह चौहान विनोद द्विवेदी रघुराज सिंह धर्मेंद्र यादव कमल किशोर चन्द्रौल जितेन्द्र खलको बृजेश सिंह कृपाल सिंह स्वदेश सिंह चौहान देवेन्द्र सिंह की रही