अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाडा 8 मई की रात हनुमान दफाई में शादी समारोह के दौरान 5 वर्षीय अनुराग कोल का अपहरण 5 दिन बाद 2 सौ मीटर दूर झाड़ियां में सव निर्वस्त्र मिला

WhatsApp Group Join Now

भालूमाडा 8 मई की रात हनुमान दफाई में शादी समारोह के दौरान 5 वर्षीय अनुराग कोल का अपहरण

5 दिन बाद 2 सौ मीटर दूर झाड़ियां में सव निर्वस्त्र मिला

कोतमा भालूमाड़ा थाना अंतर्गत 8 मई की रात हनुमान दफाई में शादी समारोह के दौरान 5 वर्षीय मासूम अनुराग कोल के अपहरण के 5 दिन बाद मंगलवार की सुबह घर से 200 मीटर दूर झाड़ियां में शव पाया गया।निर्वस्त्र हालत में मिले बच्चे के शव की खबर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । बच्चे के शव से उठ रही तेज दुर्गंध के कारण पता चल सका। घटना की सूचना पर एसडीओपी आरती शाक्य, थाना प्रभारी संजय खलको सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले के पर्दाफाश में जुट गई।
हत्या की संभावना पर फोरेंसिक जांच: नग्न अवस्था में मिले मासूम की लाश से प्रथम दृष्टया हत्या की संभावना ज़्यादा लग रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड के द्वारा निरीक्षण कर अहम सुराग जुटाए गए। मृतक के कपड़े, घटनास्थल की मिट्टी सहित अन्य सामग्री भी जप्त की गई है।पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है

घटना के बारे में बताया जाता है कि करनपठार थाना अंतर्गत तुलरा गांव में रहने वाले कमलेश कोल का पुत्र अनुराग अपने बड़े पिता रामकलेश के साथ रिश्तेदारी में विवाह समारोह में शामिल होने भालूमाडा हनुमान दफाई आया था। 8 मई गुरुवार के दिन जब सब कोई बारात की आग़वानी में जुटे हुए थे। उसी दौरान घर के आंगन में सो रहे बच्चे का रहस्यमय ढंग से अपहरण कर लिया गया था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अपहरण की धारा 137 (2) पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी थी

संदेहियों से पूंछताछ जारी : हत्या की संभावना को लेकर शव मिलने के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए परिवार एवं पड़ोस के कुछ संदेहियों को पकड़ते हुए कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा

संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे का शव पाया गया है। हर बिंदुओ से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
संजय खलको
थाना प्रभारी भालूमाड़ा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment