कोयलांचल में धूमधाम के साथ मनाया गया भाई दूज का पर्व
कोतमा । कार्तिक शुक्ल की द्वितीया तिथि गुरुवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से भाई दूज का पर्व मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने भाई की सलामती एवं खुशहाली के लिए विधि विधान से पूजा पाठ के बाद भाई के माथे पर तिलक लगाकरआरती उतारी और मिठाई खिलाई । बहनों ने अपने भाई की खुशी , अच्छे स्वास्थ्य व समृद्धि के लिए मंगल कामना की
भाईयों ने भी बदले में बहनों को हमेशा खुश रखने के साथ उनकी सुरक्षा का वचन दिया और एक से बढ़कर एक मनपसंद उपहार दिए। मान्यता है कि भाई दूज के दिन लगने वाला तिलक भाई बहन के प्रेम के अटूट बंधन को कायम रखता है साथ ही भाई बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक माना जाता है
पर्व को लेकर पूरे दिन घरों में भाई दूज का त्योहार परम्परानु नुसार मनाया गया। भाई दूज के कारण बाजार में भी चहल पहल बनी रही। मिठाई, कपड़े एवं गिफ्ट की दुकानों में भीड़ भाड़ रही


















