भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियों की नाक में दम कर दी
रिपोर्टर हुकुम सिंह
दमोह// भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 48 पाव लाल मसाला अबैध शराब है आरोपियों करीम खान मोटरसाइकिल एचएफ डॉन गाड़ी नंबर एमपी 34 Z B 2859 है दिनांक -19 फरवरी 2025 रात्ति 07: 45 स्थान बीजेपी कार्यालय के पास चरियाई कलारी से आ रही थी जिसको कोतवाली में कार्रवाई की गई संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि आरोपी अबैध शराब ले जा रहे संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर देखा और रोका तो उनके पास से अबैध शराब मिली संगठन ने तत्काल कोतवाली दमोह पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी और अवैध शराब पुलिस ने अपने कब्जे में लिए* एवं कार्रवाई की
भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियों की नाक में दम कर दी
Published on:
