पीथमपुर के समीप बेटमा सागोर कुटी मार्ग पर,वन विभाग के अमले द्वारा,अवैध रूप से परिवहन करते, लकड़ी व वाहन को किया जप्त
अवैध रूप से परिवहन कर रही लकड़ी वाहन एवं 8 टन आम की लकड़ी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
[ शैलेंद्र जोशी. ]
लगातार पीथमपुर क्षेत्र में, अवैध रूप से लकड़ी परिवहन की सूचना वन विभाग को मिल रही थी
बगड़ी/वनमंडल धार के वन परिक्षेत्र बगड़ी के अंतर्गत, वन विभाग की टीम ने , मुखबिर की सूचना पर, संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पीथमपुर क्षेत्र के बेटमां सागोर कुटी मार्ग पर, अवैध रूप से परिवहन कर रहे लकड़ी से भरे हुए वाहन को जप्त किया है। लंबे समय से अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सतत रूप से निगरानी की जा रही थी। आईसर वाहन के साथ उसमे भरी करीब 8 टन आम की लकड़ी जब्त की गई है। बीते दो माह में यह चौथा वाहन ,अवैध रूप से लकड़ी का भरा हुआ जप्त किया है। वाहन के साथ दो आरोपियों को भी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया। टीम द्वारा,रात में मुखबीर की सूचना मिलने के बाद , पीथमपुर क्षेत्र के बेटमां सागोर कुटी मार्ग पर, निगरानी रखी गई । इस दौरान वहां से एक स्वराज माजदा वाहन क्रमांक एमपी 13 जी ए,,6273 का पीछा कर रोक कर चेक किया गया तो उसमें आम आकार की गुल्ला इमरती जलाऊ लकड़ी का अवैध रूप से बगैर टी पी के परिवहन करते हुए पाया गया।वही लकड़ी परिवहन करने के मामले में, वाहन चालक धीरज पिता दिनेश कछुआ निवासी बेटमा एवं आसाराम पिता मांगीलाल निवासी पांच बड़ोदिया को गिरफ्तार कर, मौके स्थल से नालछा में बने डिपो परिक्षेत्र मांडव लाकर, वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । संबंधित वाहन एवं चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद वरिष्ठ कार्यालय में सूचना करने के बाद वाहन को राजसात करने की कार्रवाई प्रेषित की है।