अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सरस्वती पूजा के दौरान मधुमक्खियों ने छात्रों पर किया हमला, 20 घायल

सरस्वती पूजा के दौरान मधुमक्खियों ने छात्रों पर किया हमला, 20 घायल

 

भवानीपटना. आज बसंत पंचमी के अवसर पर कालाहांडी जिले के भवानीपटना शहर से लगे दुआरसुनी गांव में सरस्वती पूजा के दौरान स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस घटना में 20 से अधिक छात्र घायल हो गए. घटना के बाद शिक्षक सभी घायल बच्चों को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, पूजा में शामिल सभी बच्चे निजी स्कूल के थे. यह घटना तब हुई जब भवानीपटना के बाहरी इलाके, दुआरसुनी गांव स्थित निजी स्कूल में बच्चे सरस्वती पूजा कर रहे थे. इसी दौरान अचानक अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मधुमक्खियों ने स्कूल परिसर में दो छत्ते और एक घोंसला बना रखा है. आज पूजा के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला कर दिया. फिलहाल सभी घायल बच्चे और स्कूल स्टाफ इलाज के बाद घर लौट गए हैं.

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV