सावधान
चार हाथियों के विचरण की सूचना
चार हाथियों का समूह लगभग 18 दिन बाद छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र में विचरण करने बाद 25 मई की रात 11:55 बजे मरवाही की सीमा पारकर अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र में गूजर नाला पार कर चोलना गांव से बाहर से होते हुए ग्राम पंचायत क्योटार के कुशुमहाई गांव जो बीट धनगवां के कक्ष क्रमांक आर,एफ,337 में पहुंचकर 26 मई सोमवार की सुबह से विश्राम कर रहे हैं,वनविभाग हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी रखे हुए हैं ग्रामीणों को दिन मे अकेले जंगल नहीं जाने की अपील की है।
सूचना संकलन शशिधर अग्रवाल वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर