अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बैट्री डाउन, डीजल भी नहीं फिर भी शातिर चोरों ने रातों-रात पार कर दी गाड़ी

बैट्री डाउन, डीजल भी नहीं फिर भी शातिर चोरों ने रातों-रात पार कर दी गाड़ी

 

मुंगेली। मुंगेली पुलिस को हाइवा चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है. शातिर चोरों ने इस वारदार को पूरे फिल्मी स्टाइल से अंजाम दिया. चोरी किए गए हाइवा की बैट्री डाउन थी, डीजल भी नहीं था, फिर भी शातिर चोरों ने रातों-रात हाइवा को पार दिया. लेकिन मुंगेली पुलिस भी इन चोरों पर सवा शेर साबित हुई और गुजरात से हाइवा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा

पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि कबीरधाम जिला के पण्डरिया निवासी धर्मेन्द्र सिंह ठेकेदारी का काम करता है. उसने हाइवा (सीजी 10 बीएन 5500) को मेटेरियल सप्लाई में लगाया था. गाड़ी के ड्राइवर ने रेती खाली कर 26 फरवरी को रात 9 बजे जरहागांव थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम बरेला में खड़ी कर चला गया था. रात को अज्ञात व्यक्ति हाइवा को चोरी कर ले गए.

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV