अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बंजारा समाज ने मनाया संत श्री सेवालाल जी महाराज का जन्म दिवस

 बंजारा समाज ने मनाया संत श्री सेवालाल जी महाराज का जन्म दिवस

[ शैलेन्द्र जोशी ]

धार के बंजारा समाज ने संत श्री सेवालाल जी महाराज के 286 वे जन्मदिवस के अवसर पर बंजारा समाज ने शोभायात्रा के रूप में एक विशाल जलसे का आयोजन किया बंजारा समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मोड ने संत श्री सेवालाल जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि

संत श्री सेवालाल जी महाराज बंजारा समाज के आध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ अंधविश्वास के कड़े विरोधी थे उन्होंने बंजारा समाज के हित में कई कार्य किये उन्होंने बंजारा जीवन के लिए सेवा बोलियो के रूप में 22 सिद्धांत भी प्रतिपादित किए हैं। जिस पर चलकर बंजारा समाज के युवक युवतियों।
संपूर्ण समाज एक आदर्श जीवन व्यतीत कर सकता हैसंत श्री सेवालाल जी महाराज को पूरे भारतवर्ष में बंजारा समाज का आध्यात्मिक गुरु माना जाता है। प्राय भारत वर्ष में जहां-जहां बंजारा समाज विद्यमान है। वहां-वहां संत श्री सेवालाल जी महाराज के मंदिरों की प्रतिष्ठा भी की गई है। संत श्री सेवालाल जी महाराज का ताउम्र ब्रह्मचारी रहकर समाज के व्यक्तित्व और विकास के लिए बहुत कुछ दे गए। संत श्री सेवाराम जी महाराज का जन्म भी भीमसिंह नायक के घर में हुआ आज धार के बंजारा समाज ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा तथा नृत्य गान करते हुए एक बहुत ही आकर्षक शोभायात्रा का आयोजन किया। जो लाल बाग परिसर से प्रारंभ होकर। ब्रह्मा कुंडी में सेवालाल जी महाराज परिसर में जाकर समाप्त हुई

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV